कश्मीर के बांदीपोरा में सेना को एक आतंकी को मारने में कामयाबी मिली है. खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना ने ऑपरेशन शुरू किया और छिपे हुए आतंकियों को घेर लिया.खुफिया जानकारी के आधार पर हाजिन इलाके में सुबह सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया था. पूरे इलाके को घेर कर जब सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया तो फायरिंग शुरू हो गई. ऑपरेशन में आतंकी मारा गया.इससे पहले, सोमवार को भी जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास बटाल गांव में जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) कैंप पर आतंकी हमला हुआ था. ये हमला एलओसी से सटे इलाके में स्थित कैंप पर रविवार-सोमवार रात 1 से 2 बजे के बीच हुआ. इस हमले में 3 कर्मचारियों की मौत हो गई.