असम के तिनसुकिया में असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में असम राइफल्स के 2 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि एक उग्रवादी को ढेर किया गया है. सूत्रों के मुताबिक उग्रवादियों ने अरूणाचल प्रदेश की सीमा से सटे इलाके में घात लगा कर सेना के वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें असम राइफल्स के जवान शहीद हो गए हैं.बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया. सेना की ओर से भी कड़ी जवाबी कार्रवाई की गई है.