scorecardresearch
 
Advertisement

1947 से लेकर 2018 तक डॉलर के मुकाबले रूपए का सफर KissaAajtak

1947 से लेकर 2018 तक डॉलर के मुकाबले रूपए का सफर KissaAajtak

क्या आप जानते हैं कि वो कौन से कारण है जिनकी वजह से रूपए की वैल्यू कम या ज्यादा होती है. आप में से बहुत से लोग शायद ये भी नहीं जानते होंगे कि आज़ादी के वक्त 1 डॉलर की कीमत 1 रूपए के बराबर थी. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि पिछले 70 सालों में रूपया लगातार लुढ़कता चला गया और आज हालात ये हैं कि अब एक डॉलर हांसिल करने के लिए हमें लगभग 69 रूपए चुकाने पड़ रहे हैं. तो चलिए आपको लेकर चलते हैं रूपए की उस जर्नी पर जो 1947 से लेकर अब तक ढलान पर है. और साथ ही आपको बताएंगे  उन कारणों के बारे में जिसकी वजह से किसी भी देश की करंसी की वैल्यू कम या ज्यादा होती है.

Advertisement
Advertisement