सांप का नाम सुनते ही शरीर में सिहरन पैदा हो जाती है. उसे देख लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं. कहते हैं कि उसका काटा हुआ पानी भी नहीं मांगता है. छत्तीसगढ़ में इन सांपों का कहर देखने को मिलता है. यहां हर साल सैकड़ों लोग सर्पदंश का शिकार होते हैं. इन इलाकों को नागलोक भी कहा जाता है. यहां जसपुर, बगीचा, पत्थलगांव, पन्ना, तबकरा और नारायणपुर गांव में सांप बड़ी संख्या में पाए जाते हैं.