राहुल गांधी को लेकर हर कांग्रेसी काफी भावुक होता है. हर कांग्रेसी की चाहत है कि राहुल कांग्रेस का नेतृत्व करें और एक दिन प्रधानमंत्री बनकर देश की बागडोर संभालें. लेकिन कांग्रेसियों का यह सपना फिलहाल तो चकनाचूर हो गया है. राहुल तो कांग्रेस का नेतृत्व करने को आगे नहीं आए पार्टी के लिए राहु काल जरूर आ गया है.
Congress became so weak in Rahul Gandhi Era