scorecardresearch
 

लोकसभा स्पीकर महाजन के रुख से राहुल गांधी नाखुश!

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के रुख से नाखुश हैं. राहुल गांधी ने अपनी नाराजगी लोकसभा नेता विपक्ष का पद और सदन में कांग्रेस को जवाब देने के लिए समय नहीं दिए जाने पर जताई है.

Advertisement
X
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के रुख से नाखुश हैं. राहुल गांधी ने अपनी नाराजगी लोकसभा नेता विपक्ष का पद और सदन में कांग्रेस को जवाब देने के लिए समय नहीं दिए जाने पर जताई है.

दरअसल, मंगलवार को संसद परिसर में कांग्रेस पार्टी के सभी सासदों की बैठक हुई. इसमें राहुल और सोनिया गांधी ने भी हिस्सा लिया. राहुल ने बार-बार यही कहा, 'स्पीकर और सरकार की ओर से पहले कहा गया कि नेता विपक्ष को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई आवेदन नहीं आया है. जिसके बाद कांग्रेस ने यूपीए के सभी घटक दलों से हस्ताक्षर कराकर स्पीकर को इस संबंध में कागजात दिए थे. जिसके बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन जल्द ही कार्रवाई करने का भरोसा दिया था. लंबा समय बीत चुका है फिर भी स्पीकर का कोई जवाब नहीं आया है.'

आपको बता दें कि जुलाई महीने में लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पीकर सुमित्रा महाजन को 60 सांसदों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र भिजवाया था और इस पद पर अपना दावा पेश किया था.

Advertisement

इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें खुद आगे आकर मोर्चा संभालना होगा. यूपीए के अलावा अन्य विपक्षी दलों के साथ तालमेल बढ़ाना होगा. उनकी मांगों को समर्थन देना होगा तभी जरूरत पड़ने पर ये पार्टियां कांग्रेस के साथ आएंगी. सबको साथ लेकर एक बार फिर इस संबंध में स्पीकर से मिलना होगा. तभी जाकर सरकार और स्पीकर पर दबाव बनाया जा सकता है.

आपको बता दें कि लोकसभा में 44 सीटों के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी है. लेकिन 545 सदस्यों वाले सदन में नेता प्रतिपक्ष की हैसियत के लिए अनिवार्य 55 सदस्य संख्या से पार्टी पिछड़ रही है. बीजेपी इसी नियम का हवाला देते हुए कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष पद न देने पर तुली हुई है.

Advertisement
Advertisement