चीन ने दुनिया में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए सबसे पहले आर्थिक घुसपैठ की. कई आर्थिक क्षेत्रों में चीन का एकाधिकार बन गया है. इन्हीं क्षेत्रों में से एक है खिलौना मार्केट. चीनी खिलौनों की बाजार में पकड़, आप अपने अनुभव से भी महसूस कर सकते हैं. सस्ते के बहाने चीन ने बच्चों के हाथ में जो खिलौने पकड़ाए उससे भारत जैसे देशों को अब नए सिरे से सोचना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में टॉय पार्क विकसित करने की योजना बनाई है. ये भी चीन को जवाब देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है. देखें वीडियो.