खुद को फिट रखने के लिए लोग कई तरह के वर्कआउट करते हैं या फिर स्पोर्ट्स का सहारा लेते हैं .इटली में एसे ही एक लड़की है जो फिट रहने के लिए वर्कआउट तो करती है लेकिन उनकी बॉडी से पसीने की जगह खून बहता है. उसे blood sweating नाम की बीमारी है. फिलहाल इस लड़की का इलाज, इटली में चल रहा है. क्या है ये बीमारी देखिए ये वीडियो.