इटली में फुटबॉल मैच के दौरान एक किशोर खिलाड़ी ने महिला रेफरी को भद्दे इशारे कर एक बड़े बवाल को जन्म दे दिया. 20 साल की गियुलिया निशात्रो इटली के शहर मेस्त्री में लड़कों के मैच में रेफरी की भूमिका निभा रही थी. यह मैच ट्रिपोरटी और मिरानीस फुटबॉल क्लब के बीच खेला जा रहा था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.