केंद्र समेत कई राज्यों की सत्ता पर विराजमान भारतीय जनता पार्टी को आज उसका नया पार्टी मुख्यालय मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया. करीब 34 साल बाद भारतीय जनता पार्टी का पता बदला है. बीजेपी के पुराने दफ्तर 11 अशोक रोड को खाली कर दिया जाएगा और अब नए पते 6 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर नया पार्टी दफ्तर होगा. इस दौरान कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी दिग्गज लाल कृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत सभी बीजेपी नेता वहां मौजूद रहे.