scorecardresearch
 
Advertisement

कार में निकले थे प‍िकनिक मनाने, रास्‍ते में पड़ गए जान के लाले

कार में निकले थे प‍िकनिक मनाने, रास्‍ते में पड़ गए जान के लाले

असम में एक कार बाढ़ के पानी में फंस गई. कार में सवार लोग पिकनिक मनाने जा रहे थे. गनीमत ये रही कि कार सवार बाढ़ के पानी से बच गए. घटना असम के नगांव की है, जहां कार में पिकनिक मनाने जा रहे लोग एक छोटी नदी को पार करने की कोशिश कर रहे थे. तभी उनकी कार वहां पर फंस गई. स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार लोगों को किसी तरह से बचाया गया. वीडियो देखें.

Picnic turned into a tragedy for few people in Assam when their car got stuck in floodwater. The incident happened when they were crossing a flooded area. However, they were rescued safely and the car remained stuck in knee-deep water

Advertisement
Advertisement