scorecardresearch
 
Advertisement

7 बार एयर होस्टेस के जरिए भेजा था पैसा

7 बार एयर होस्टेस के जरिए भेजा था पैसा

हवाला के जरिए पैसों को बाहर ले जानी वाली एयर होस्टेस के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है....एयर होस्टेस से पैसा भिजवाने वाला हवाला आपरेटर अमित मल्होत्रा इस वक्त पुलिस की गिरफ्त में है...जिसके संपर्क में दिल्ली के 10 से 15 कारोबारी थे..अमित एक ट्रेवेल एजेंसी चलाता है...जिसकी आड़ में वो हवाला के जरिए विदेश में पैसा भेजने का काम करता था....अमित मल्होत्रा एयरहोस्टेस के जरिए 7 बार पैसा हांगकांग भिजवा चुका है....जिसे 2 दिन पहले DRI की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था....जिसके पास से खाने के सामान की पैकिंग में करीब साढे 3 करोड़ रुपए के यूएस डॉलर मिले थे. 

Advertisement
Advertisement