उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित बीआरडी कॉलेज में बीते 6 दिन के भीतर 63 मौतें हुईं. ऐसा कहा जा रहा है कि ऑक्सीजन की सप्लाई में रोक की वजह से अधिकांश बच्चों की मौत हुई. इस पूरे प्रकरण पर मीडिया से बात करने आए स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कुछ ऐसा कह दिया जो एकदम ही गैरसंवेदनशील बयान है. वे कहते हैं कि अगस्त के माह में हर साल बच्चों की मौतें होती हैं. उनके इस बयान के बाद चारों तरफ बवंडर खड़ा हो गया है. वे कहते हैं कि ऑक्सीजन की कमी से बच्चे नहीं मरे. वहीं देखें कि इस पूरे मसले पर सीएम योगी क्या कह रहे हैं?