scorecardresearch
 
Advertisement

तारिक फतेह के लिए अपशब्द कहने लगे AIMIM नेता, अंजना को देना पड़ा दखल

तारिक फतेह के लिए अपशब्द कहने लगे AIMIM नेता, अंजना को देना पड़ा दखल

कोरोना के संकट से जूझ रहे देश में कोरोना की जांच करने वाली मेड‍िकल टीमों समेत पुलिस और प्रशासनिक अफसरों-कर्मचार‍ियों पर न हमले रुक रहे हैं न स‍ियासत. लेकिन क्या डॉक्टरों पर हमले क्या सिर्फ मुसलमानों ने किए? कोरोना के बढते मामलों के पीछे क्या मरकज के जमातियों और जमात के मुख‍िया मौलाना साद की कोई ज‍िम्मेदारी नहीं बनती? दूसरी तरफ अब कुछ स‍ियासतदान कोरोना के बहाने मुस्ल‍िमों को टारगेट करने का आरोप लगा रहे हैं. इन्हीं मुद्दों को लेकर आजतक के शो हल्ला बोल में AIMIM प्रवक्ता सैयद असीम वकार ने न स‍िर्फ तार‍िक फतेह के द‍िए तर्कों को सिरे से नकार दिया, बल्क‍ि तारिक फतेह के लिए अपशब्द कहने लगे. इस पर शो की एंकर अंजना ओम कश्यप को मजबूरन दखल देना पड़ा.

Advertisement
Advertisement