scorecardresearch
 
Advertisement

अलवर: 9 साल के नाबालिक के कपड़े उतारकर की पिटाई

अलवर: 9 साल के नाबालिक के कपड़े उतारकर की पिटाई

अलवर (Alwar) में एक दिलदहलाने देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 9 साल के नाबालिक (Minor Beaten) के कपड़े उतारकर उसे गांव में घुमाया और उसकी जमकर पिटाई कर टॉर्चर कने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. पीड़ित नाबालिक की ओर से थाने में आरोपी के खिलाफ मारपीट करने और नाबालिक को टॉर्चर करते हुए निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित नाबालिक के मुताबिक वह सुबह दूध (Milk) लेने गया था तब उसके साथी ने उसका फोन ले लिया और उसके फोन से आरोपी देवेंद्र के नंबर पर फोन कर कुछ अनापशनाप बोल दिया. फोन को देवेंद्र की पत्नी ने उठाया था. इससे नाराज होकर देवेंद्र ने शाम को नाबालिक को गांव में पकड़ कर उसकी पिटाई की और उंसके कपड़े फाड़ दिए. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

A heart wrenching video is doing rounds on social media. In the video a man can be seen torturing a minor. The accused seen in the video has beaten the minor, he even undressed the minor and paraded him on the road. The police have arrested the accused on the basis of the video.

Advertisement
Advertisement