उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित शशि हत्याकांड में फैजाबाद की अदालत ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने मामले के सभी आरोपियों को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने हत्याकांड में बीएसपी सरकार के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक आनंद सेन, विजय सेन व सीमा आजाद को दोषी ठहराया है. इस मामले में आनंद सेन पर हत्या की साजिश रचने का आरोप था, जिसे कोर्ट ने सही पाया.