ना आंधी ना बारिश, फिर भी कानपुर का पनकी इलाका जलमग्न हो गया. सड़कों पर लबालब पानी भर गया. घरों के भीतर पानी घुस गया. आप पूछेंगे कि ये कैसी बाढ़ थी? कानपुर के लोग कहते हैं कि ये लापरवाही की बाढ़ थी. आप देखिये कानपुर का हाल.