फलक नाम की बच्ची की कहानी भी अजीब है. पुलिस की माने तो फलक चार लोगों से हाथों से गुजरते हुए उस नाबालिग लड़की तक पहुंची, जिसने उसे घायल हालत में एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक अब मुन्नी नाम की औरत की तलाश की जा रही है, जिसके बाद ही फलक के असली मां बाप का पता चलेगा.