गुरुमूर्ति को लेकर कांग्रेस के चौतरफा हमले का बीजेपी ने जवाब दिया है... पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि गडकरी ने कुछ भी गलत नहीं किया है. वो समाजसेवी उद्योगपति है और समाज की सेवा में जुटे हुए हैं. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस आखिर रॉबर्ट वाड्रा की जांच क्यों नहीं कराती... इस बीच गुरुमूर्ति ने गडकरी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उनके ट्वीट को नाहक सियासी रंग दिया जा रहा है.