स्वामी रामदेव का सपना है कि भारत में भारतीय तरीके से ज्ञान और विज्ञान सीखने के लिए दुनियाभर से लोग आएं. इसके लिए वो अपने तरीके से मिशन में भी जुटे हैं. स्वामी रामदेव आत्मनिर्भरता और स्वदेशी के बड़े पक्षधर हैं. पजंतलि यूनिवर्सिटी और इसका ग्लोबल अवतार उनके इसी मिशन को पूरा करने का बड़ा जरिया है. पतंजलि यूनिवर्सिटी को लेकर स्वामी रामदेव का ग्लोबल प्लान क्या है, यूनिवर्सिटी में भारतीयता के साथ आधुनिकता का मेलजोल किस तरह किया गया है और यहां दी जाने वाली शिक्षा देश के बाकी विश्वविद्यालयों के अलग कैसे है? इन तमाम मुद्दों पर आजतक संवाददाता श्वेता झा ने स्वामी रामदेव से खास बातचीत की है. देखिए.
President Ram Nath Kovind inaugurated a new campus and attend the first convocation ceremony of Patanjali University in Haridwar today. In an exclusive conversation with Aajtak, Yoga Guru Ramdev explains how Patanjali University is different from other universities in the country?