उत्तराखंड में जाखन नदी पर बने रानीपोखरी पुल शुक्रवार दोपहर को भारी बारिश की वजह से टूट गया. यह पुल ऋषिकेश को राजधानी देहरादून से जोड़ती थी. लेकिन, अब ऋषिकेश-देहरादून का संपर्क टूट गया है. यह पुल दशकों पुराना था. रानीपोखरी पुल टूटने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि कई गाड़ियां फंस गई है. गनीमत ये रही है कि बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कितने लोग मारे गए हैं. पुल की टूटने की वजह से दोनों ओर लंबा जाम लग गया है. देखें वीडियो.