scorecardresearch
 
Advertisement

Video: Devprayag में फटा बादल, देखते-ही-देखते ब‍ह गईं इमारत और दुकानें

Video: Devprayag में फटा बादल, देखते-ही-देखते ब‍ह गईं इमारत और दुकानें

उत्तराखंड के देवप्रयाग में कुदरत का कहर टूटा है. मंगलवार को यहां बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. ज‍िसमें एक सरकारी इमारत समेत कुछ दुकानों के इसकी चपेट में आने का वीड‍ियो भी सामने आया है. ज‍िसमें बादल फटने के बाद तेज बहाव को सामने आने वाली हर चीज को न‍िशाना बनाते हुए साफ देखा जा सकता है. हादसे के बाद इलाके में काफी मलबा जमा हो गया है. पुलिस दल समेत अन्य टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. अब तक क‍िसी भी तरह की कोई जनहानि की कोई सूचना नहीं है.

Advertisement
Advertisement