5 अगस्त 2025 को धराली में आए सैलाबी तूफ़ान ने तबाही मचाई. इस आपदा में कई घर पूरी तरह से दफन हो गए या पानी के तेज़ बहाव में बह गए. अब इस फ्लैश फ्लड का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें आपदा के बाद एक घर को बहते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो उस मंजर को दिखाता है जब सारा पानी आया और घर बहता चला गया. धराली में हुई इस तबाही की तस्वीरें कैद हो गई हैं.