उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों के सकुशल रेस्क्यू से पूरे देश में खुशी है. इस बीच गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर इस कामयाबी के जश्न हल्दवानी में रोड शो निकाला. जनता ने भी अपने मुख्यमंत्री का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया.
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami holds a roadshow in Haldwani following the successful and safe evacuation of all 41 workers who were trapped inside the Silkyara tunnel in Uttarkashi.