मालदेवता क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद भयावह स्थिति बनी हुई है. मालदेवता को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह बह गई है, जिससे 25 से 30 गांवों का मुख्य धारा से संपर्क टूट गया है. ग्रामीणों के अनुसार, बादल फटने के बाद पानी तेजी से आया, जिससे सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया. भैंसवार गांव में 10 से 12 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जो मजदूर थे और एक दुकान में रहते थे.