scorecardresearch
 
Advertisement

देहरादून में लड़की की म‍िली स‍िर कटी लाश, घर से चचेरे भाई संग थी न‍िकली, जानें मामला

देहरादून में लड़की की म‍िली स‍िर कटी लाश, घर से चचेरे भाई संग थी न‍िकली, जानें मामला

देहरादून के विकासनगर में एक युवती की निर्दयता से हत्या का मामला सामने आया है. नहर के किनारे छात्रा का शव मिला, जिसमें धारदार हथियार से वार किये गये थे. इतना ही नहीं, हत्यारे ने उसकी उंगलियां और नाक भी काट डाली. युवती दवा लेने अपने चचेरे भाई सुरेंद्र के साथ घर से निकली थी, लेकिन सुरेंद्र वारदात के बाद से लापता है. पुलिस ने हत्यारे के इस्तेमाल किये हथियार और बाइक बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement