scorecardresearch
 

उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील में बादल फटा, बचाव और राहत कार्य में जुटी SDRF और पुलिस की टीम

उत्तरकाशी जनपद की बड़कोट तहसील के सिलाई बैण्ड क्षेत्र में शनिवार को अतिवृष्टि और बादल फटने की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें सर्च अभियान चला रही हैं.

Advertisement
X
बादल फटने के बाद सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है
बादल फटने के बाद सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार को एक बड़ी प्राकृतिक आपदा की खबर सामने आई. जिले की बड़कोट तहसील के सिलाई बैण्ड इलाके में भीषण अतिवृष्टि और बादल फटने की की घटना सामने आई है. घटना के बाद SDRF, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव एंव राहत कार्यों में जुट गई है.

प्रशासन ने बताया कि घटना के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-94) में सिलाई बैण्ड के पास दो से तीन जगहों पर मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है. NH विभाग को सूचित कर दिया गया है, ताकि जल्द से जल्द सड़क मार्ग को साफ कर आवागमन बहाल किया जा सके.

इस प्राकृतिक आपदा से क्षेत्र के कुथनौर गांव में कई ग्रामीणों की खेती योग्य भूमि को भी नुकसान पहुंचा है. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी प्रकार की जनहानि या पशुहानि की सूचना नहीं मिली है और स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश का खतरा, 27 जून से 1 जुलाई तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

लगातार बारिश बनी चिंता का कारण
घटना के बाद भी उत्तरकाशी जिले में देर रात से लगातार बारिश जारी है जिससे स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं. संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement