scorecardresearch
 

नैनीताल में शीतलहर के बीच जंगलों में भीषण आग, वन विभाग पर उठे सवाल

कड़ाके की ठंड और शीत लहर के बीच उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के जंगलों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक शुरुआत में हल्की रही आग समय पर कार्रवाई न होने के कारण विकराल रूप लेती जा रही है और तेजी से फैल रही है.

Advertisement
X
आग के आबादी वाले इलाकों तक पहुंचने का खतरा बढ़ गया है जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है. (Photo: ITG)
आग के आबादी वाले इलाकों तक पहुंचने का खतरा बढ़ गया है जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है. (Photo: ITG)

जहां एक ओर पहाड़ों से लेकर मैदानों तक शीत लहर का प्रकोप जारी है और ठंड से जनजीवन बेहाल है. वहीं उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जंगलों में आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के जंगलों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है. इस घटना ने एक बार फिर वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

विकराल रूप लेती जा रही आग

स्थानीय लोगों का कहना है कि शुरुआत में आग हल्की थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई न होने की वजह से यह धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है. अब आग तेजी से फैलकर पूरे जंगल को अपनी चपेट में ले रही है. आरोप है कि वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर स्थिति से पूरी तरह दूर नजर आ रहे हैं, जबकि जंगलों की सुरक्षा के लिए सरकार हर साल भारी बजट खर्च करती है.

ग्रामीणों में डर का माहौल

आग के लगातार फैलने से आसपास के आबादी वाले इलाकों तक इसके पहुंचने का खतरा बढ़ गया है, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द आग पर काबू नहीं पाया गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement