scorecardresearch
 

उत्तराखंड में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 1 मार्च से

गढवाल मंडल विकास निगम ऋषिकेश स्थित मुनि की रेती के गंगा रिसोर्ट में द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव एक मार्च से आयोजित करेगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हरीश रावत करेंगे.

Advertisement
X

गढवाल मंडल विकास निगम ऋषिकेश स्थित मुनि की रेती के गंगा रिसोर्ट में द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव एक मार्च से आयोजित करेगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हरीश रावत करेंगे.

पर्यटन सचिव उमाकांत पंवार ने बताया कि जीएमवीएन द्वारा द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग फेस्टिवल 2014 ऋषिकेश के नदी तट पर गंगा रिसोर्ट में होगा. योग महोत्सव एक से सात मार्च तक चलेगा.

उन्होंने बताया कि एक मार्च को योग महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा किया जाएगा, जबकि समापन सात मार्च को राज्यपाल डा.अजीज कुरैशी करेंगे. उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में देशी और विदेशी साधक भाग लेंगे.

महोत्सव में कुंडली योग, पावर योग, क्रिया योग आदि विधओं से साधकों को योग की बारीकियों से रूबरू कराया जाएगा. योग महोत्सव में प्रदर्शनी, विभिन्न उत्पाद, हैंडीक्राफ्ट से आयुर्वेदिक प्रोडक्शन, कंपनी के प्रोडक्ट के स्टॉल लगाए जाएंगे.

उन्होंने जानकारी दी कि योग महोत्सव में भाग लेने वाले साधकों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है. पंजीयन के लिए देशी व विदेशी के लिए 200 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है. उन्होंने कहा कि योग में प्रतिभाग करने वाले साधकों के लिए भोजन व रहने के लिए पूरा प्रबंध किया गया है.

Advertisement
Advertisement