scorecardresearch
 

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की खास तैयारीः 4 जिलों को 176 सेक्टर्स में बांटा गया, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

सोमवार से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा का केंद्र बिंदु हरिद्वार होता है. इस यात्रा के लिए सरकार और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से देवभूमि में आने वाले हर यात्री का स्वागत किया जाएगा और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जाएगी.

Advertisement
X
कांवड़ यात्रा  (Photo: PTI)
कांवड़ यात्रा (Photo: PTI)

कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. गढ़वाल क्षेत्र के चार जिलों को 176 अलग-अलग सेक्टर्स  में बांटा गया है. यहीं से हर स्थिति पर नजर रखी जाएगी. इसकी जिम्मेदारी बड़े अधिकारियों को दी गई है. आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए उत्तराखंड पुलिस ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. आईजी ने बताया कि यात्रा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए गढ़वाल परिक्षेत्र के चार जनपदों को कुल 21 सुपर जोन,  54 जोन और 176 सेक्टर्स में बांटा गया है. 

इसके तहत हरिद्वार में सबसे अधिक 14 सुपर जोन बनाए गए हैं. टिहरी को 5, जबकि पौड़ी और देहरादून को एक-एक सुपर जोन में बांटा गया है. चारों जनपदों को कुल 54 जोन में बांटा गया है. इसके तहत हरिद्वार को 36 जोन, टिहरी को 6, पौड़ी को 7 जबकि देहरादून को पांच जोन में बांटा गया है. 

सीएम धामी बोले- कांवड़ यात्रा की तैयारी पूरी


सोमवार से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा का केंद्र बिंदु हरिद्वार होता है. इस यात्रा के लिए सरकार और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से देवभूमि में आने वाले हर यात्री का स्वागत किया जाएगा और कांवड़ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार ने यात्रा के लिए हर संभव तैयारी की है और समीक्षाओं के माध्यम से इन तैयारियों को और भी पुख्ता किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में हरियाणा के 4 कांवड़िए गिरफ्तार, पार्किंग स्टाफ पर तलवार से हमले का आरोप

कांवड़ को विशेष बनाने की तैयारी


सीएम धामी ने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैं. कांवड़ यात्रा के सफल और सुरक्षित संचालन के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार की कांवड़ यात्रा को विशेष बनाने के लिए सरकार ने कई पहल की है, जिनमें श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा एक महत्वपूर्ण आकर्षण होगा. मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे यात्रा के दौरान सरकार और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

क्या बोले टपकेश्वर महादेव के महंत कृष्णानंद गिरी


टपकेश्वर महादेव के महंत कृष्णानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि सावन में भगवान भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व है. उन्होंने कहा कि कोई भी भक्त भगवान शंकर को केवल जल चढ़ाकर भी प्रसन्न कर सकता है. कृष्णानंद ने कहा कि मंदिर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शिवभक्तों के स्वागत के लिए हम तैयार हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement