scorecardresearch
 

उत्तराखंड में बड़ा हादसा... 26 यात्रियों को लेकर जा रहा वाहन अलकनंदा नदी में गिरा, 10 लोगों की मौत

उत्तराखंड में रूद्रप्रयाग (Rudraprayag) के पास बड़ा हादसा हो गया है. यहां 26 यात्रियों को लेकर जा रहा वाहन अलकनंदा नदी में समा गया. इस घटना में कई लोगों की मौत की आशंका है. घटना में सात लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है.

Advertisement
X
रुद्रप्रयाग हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है
रुद्रप्रयाग हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है

उत्तराखंड में रूद्रप्रयाग (Rudraprayag) के पास रैंतोली में बद्रीनाथ हाईवे पर यात्रियों को लेकर जा रहा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी (Alaknanda river) में गिर गया. इस घटना में 10 यात्रियों के मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 16 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. रुद्रप्रयाग से कुछ पहले ये हादसा (accident) हुआ है. यहां वाहन सीधे गहरी खाई में गिरते हुए अलकनंदा नदी में जाकर समा गया. वाहन जैसे ही नीचे गिरा तो यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो तुरंत मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू कराया.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: जम्मू & कश्मीर: रियासी में आतंकी हमले के बाद बेकाबू बस खाई में गिरी, 10 तीर्थयात्रियों की मौत

हादसे का शिकार हुआ वाहन दिल्ली के यात्रियों को लेकर जा रहा था. ये लोग दिल्ली से चोपता तुंगनाथ जा रहे थे. इस वाहन में ड्राइवर सहित 26 लोग सवार थे. हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है. 

Advertisement

उत्तराखंड में बड़ा हादसा... 23 यात्रियों को लेकर जा रहा वाहन अलकनंदा नदी में गिरा, कई लोगों के मरने की खबर

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया?

घटना के संबंध में रुद्रप्रयाग की एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि रुद्रप्रयाग में रैंतोली के पास एक टेम्पो ट्रैवलर के हाइवे से खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. फिलहाल स्थानीय लोगों, जिला पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन व जल पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू किया जा रहा है.

घटना को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख

घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा- जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली है. स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं.

सीएम धामी ने आगे लिखा- घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है. जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement