scorecardresearch
 

'इंदिरा-राजीव गांधी की हत्या शहादत नहीं...' बयान से मुश्किल में गणेश जोशी, BJP ने किया किनारा

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या को शहादत नहीं बल्कि हादसा बताकर उत्तराखंड सरकार में मंत्री गणेश जोशी मुश्किलों में फंस गए हैं. एक ओर कांग्रेस उन पर हमलावर है तो उनकी पार्टी ने किनारा कर लिया है. इसी बीच उनकी पार्टी के एक नेता ने उन्हें मर्यादा में रहकर बयान देने की नसीहत दी है.

Advertisement
X
मंत्री गणेश जोशी
मंत्री गणेश जोशी

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के विवादित बयान से घमासान मचा हुआ है. एक ओर कांग्रेस उन पर हमलावर है तो उनकी पार्टी (बीजेपी) ने भी किनारा कर लिया है. कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या को शहादत नहीं बल्कि हादसा बताया था.

उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार के सदस्यों के साथ जो हुआ था, उसे तो एक्सीडेंट कहते हैं. एक्सीडेंट और शहादत में फर्क होता है. राज्य में गणेश जोशी के बयान पर आगबबूला कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार उन पर हमला कर रहे हैं. है. प्रदेशभर में जोशी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और पुतले जलाए जा रहे हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने गणेश जोशी को सड़क छाप गुंडा कहा. इस सबके बीच अब गणेश जोशी ने चुप्पी साध रखी और कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गणेश जोशी के बयान से पूरी तरीके से किनारा कर दिया है.

इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि गणेश जोशी ने जो कहा है वो उनका व्यक्तिगत बयान है. पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने मर्यादा में रहकर बयान देने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बोलने की आजादी है, लेकिन शिष्टाचार में रहकर बयान देना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि गणेश जोशी उत्तराखंड सरकार में कृषि मंत्री हैं. उनके पास कई दूसरे अहम पोर्टफोलियो भी हैं. इससे पहले भी उनके कई बयान ऐसे ही चर्चा का विषय बन चुके हैं. वैसे राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर से लोगों को संबोधित किया था.

उस दिन उनकी तरफ से अपनी दादी, अपने पिता राजीव गांधी का जिक्र किया गया था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, संघ कभी भी किसी को खोने का दर्द नहीं समझ सकते हैं. जो नफरत फैलाने का काम करते हैं, वो उस दर्द से कोसो दूर हैं.

 

Advertisement
Advertisement