उत्तराखंड के खानपुर से विधायक प्रणव चैम्पियन को भारतीय जनता पार्टी ने निकालने की तैयारी शुरू हो गई है. बीजेपी उपाध्यक्ष और उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि प्रणव चैम्पियन के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक संस्तुति पत्र केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है. एक दूसरे मामले में चैम्पियन को पहले ही तीन महीने के लिए निलंबित किया जा चुका है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखते हुए अब प्रणव चैम्पियन को बीजेपी से हमेशा के लिए निकाला जा सकता है.
Shyam Jaju, BJP Uttarakhand state in-charge: Party is taking action against BJP MLA Pranav Champion (who was seen in a viral video brandishing guns), central leadership has been recommended to permanently suspend him. (file pic) pic.twitter.com/bZkknE9jw1
— ANI (@ANI) July 11, 2019
चैम्पियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे शराब के नशे में हथियार लहराते हुए दिख रहे हैं. हाल ही में पार्टी ने अनुशासनहीनता के लिए उन्हें निलंबित कर दिया था. विधायक अपनी हरकतों से पार्टी के लिए अक्सर मुसीबतें खड़ी करते रहे हैं.
सोशल मीडिया में छाए इस वीडियो में चैम्पियन अपने हाथ में एक, दो नहीं, बल्कि तीन रिवॉल्वर और एक असॉल्ट राइफल के साथ गाने की धुन पर ठुमके लगा रहे हैं. यही नहीं उनके हाथों में जाम भी है. वीडियो में उनके साथ कई और लोग भी ठुमके लगा रहे हैं. इस दौरान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन अपशब्द भी बोल रहे हैं.

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी का कहना है कि उन्हें पहले ही तीन महीने के लिए पत्रकार को धमकाने के मामले में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. हरिद्वार के एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने इस बारे में बताया कि इस वीडियो को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच करा रही है.
उन्होंने बताया कि वीडियो किसी निजी पारिवारिक कार्यक्रम का है या किसी सार्वजनिक समारोह का, इस बारे में जांच कराई जाएगी. खंडूरी ने बताया, "अगर वीडियो में दिखाई दिए हथियार गैर लाइसेंसी पाए गए तो कुंवर प्रणव चैम्पियन और उनके साथ हथियार लहरा रहे लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा लेकिन इससे पहले सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी."
गौरतलब है कि हाल ही में खानपुर के विधायक चैम्पियन को पार्टी ने तीन महीने के लिए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था. पार्टी ने चैम्पियन पर यह कार्रवाई कुछ दिन पूर्व एक मीडियाकर्मी को कथित रूप से धमकी देने के मामले में की थी.