scorecardresearch
 
Advertisement

'खुदकुशी से एक द‍िन पहले तक खुश थी बेटी', महिला SI के पि‍ता ने बताया वाकया

'खुदकुशी से एक द‍िन पहले तक खुश थी बेटी', महिला SI के पि‍ता ने बताया वाकया

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रश्मि यादव दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने बताया कि यादव होने के नाते पक्षपात का सामना करना पड़ता है. मृतक दरोगा रश्मि यादव के पिता ने आजतक को बताया कि उनकी बेटी बहुत तेज तर्रार थी और घटना के 1 दिन पहले उसका ट्रांसफर हुआ था. वह मानसिक रूप से वहां पर परेशान थी. उसने फोन पर इस बात को बताया था और कहा था कि पिताजी यहां के लोग बहुत खराब है, सुरक्षा का अभाव होता है मैंने पिस्टल इश्यू करा ली है और अब आराम से रहूंगी, लेकिन अगले दिन ऐसा हो गया. देखें आशीष श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement