Uttar Pradesh में Vidhan Sabha Election 2022 के नतीजे आ गए हैं. रघुराज प्रताप सिंह यानि कि Raja Bhaiya की पार्टी ने 2 सीटें जीतीं हैं, लेकिन Raja Bhaiya लगातार 7 बार से जीत रहे हैं, जो अपनी छवि के चलते सुर्खियों में रहते हैं तो आज पूर्व Cabinet Mantri Raghuraj Pratap Singh उर्फ Raja Bhaiya को जानिए, जो 24 साल की उम्र में अपना राजनीतिक सफर शुरू कर चुके थे तब उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना चुनाव जीता था लेकिन अब अपनी पार्टी से. देखिए उन्हीं पर हमारी ये Report.