scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election Results 2022: यूपी में योगी को प्रचंड जनाधार, म‍िले क‍िस काम के ल‍िए वोट, जानिए

UP Election Results 2022: यूपी में योगी को प्रचंड जनाधार, म‍िले क‍िस काम के ल‍िए वोट, जानिए

Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. योगी आदित्यनाथ का सत्ता में वापिस आना विपक्ष को खटक रहा है तो वहीं कार्यकर्ताओं ने परिणाम घोषित होते ही नाचना गाना और होली खेलना शुरू कर दिया. बीजेपी ने चुनाव से पहले कई मुद्दे उठाए, इसमें हिजाब से लेकर अब्बाजान तक की बात है. लकिन इन सबके बीच ये जानना भी बेहद जरूरी है कि ऐसे कौनसे मुद्दे थे जिन्हें ध्यान में रखकर जनता ने बीजेपी को एक बार फिर सत्ता की चाबी थमाई है. इस वीडियो में देखें कि किस आधार पर बीजेपी ने जीता है यूपी का रण.

Advertisement
Advertisement