नोएडा की सड़कों पर कत्ल के एक आरोपी का हैरतअंगेज स्टंट का वीडियो सामने आया है. वीडियो नोएडा के निजामुल खान का है. निजामुल खान अपनी प्रेमिका के भाई हत्या के आरोप में पुलिस दो साल पहले जेल भेजा था, लेकिन कुछ दिन बाद जमानत पर बाहर के बाद वो नोएडा की सड़कों पर स्टंटबाजी करता नजर आया है. उसने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो को लेकर एक यूजर ने जब सवाल उठाए तो नोएडा पुलिस ने जवाब में कहा कि ये युवक जेल में बंद है, जबकि आरोपी जेल के बाहर है. नोएड़ा की सड़कों में इस तरह की स्टंटबाजी की घटना में भारी इजाफा हुआ है. 15 दिनों में नोएडा पुलिस ने करीब एक दर्जन युवकों को स्टंटबाजी करते पकड़ चुकी है.
A video of a stunt of murder accused Nizamul Khan has surfaced. This video is from Noida. He himself made this video and shared it on social media. There has been a huge increase in the incidence of such stunts on the roads of Noida. In 15 days, Noida Police has caught about a dozen youths doing stunts.