आजतक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव से बातचीत में महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने कई मुद्दों पर बात की. बैलेट पेपर में 2012 के चुनाव में कर्मचारियों ने सबसे कम वोट सपा को दिया था, तब क्या नैतिक हार थी, यह खुशी मनाने की बात नही है. असली कमी पर ध्यान देना चाहिए, अगर खाली ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे तो सपा का कार्यकर्ता भी हार मान लेगा. सपा को कहूंगा कि हार से शर्माइये मत. मैं बहुत दुखी हूं, महान दल को वोट नही गया, *सपा के प्रत्याशियों ने हमे महत्व नही दी. खुशी न मनाइए बैलेट को लेकर. आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मसूद के आरोप पर बोले, *पैसे लेकर टिकट देना एक आम बात है अब, सभी पर आरोप लगते रहे हैं.