scorecardresearch
 
Advertisement

Lucknow Zomato Delivery: दलित होने के कारण फूड डिलीवरी लेने से इनकार, पीटा भी; Zomato बॉय के आरोप

Lucknow Zomato Delivery: दलित होने के कारण फूड डिलीवरी लेने से इनकार, पीटा भी; Zomato बॉय के आरोप

लखनऊ में Zomato के डिलीवरी बॉय ने आरोप लगाया है कि एक परिवार ने उसका आर्डर महज इसलिए लेने से इनकार कर दिया क्योंकि वह दलित है. यही नही उसकी पिटाई भी की गई है. हालांकि पुलिस ने मामले से इंकार कर कहा दो पक्षों में गाली देने को लेकर सिर्फ झगड़ा हुआ था. इसे जानबूझ कर पीड़ित द्वारा दलित एंगल दिया जा रहा है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. देखिए आजतक रिपोर्टर आशीष श्रीवास्तव की डिलीवरी बॉय से बातचीत.

Advertisement
Advertisement