scorecardresearch
 
Advertisement

Lucknow: 1783 में बनी इस मस्ज‍िद में मौजूद है फव्वारा? जानें कैसे करता था काम

Lucknow: 1783 में बनी इस मस्ज‍िद में मौजूद है फव्वारा? जानें कैसे करता था काम

काशी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चर्चाएं दिन-ब द-न तेज होती जा रहीं है. यहां सुप्रीम कोर्ट ने सेशंस कोर्ट में चल रही सुनवाई को रोक दिया तो वहीं सेशंस कोर्ट में पेश की गई दूसरी रिपोर्ट में कई अहम खुलासे हुए. सूत्रों के मुताबिक, मस्जिद में कमल, डमरू, त्रिशूल समेत अन्य चिन्ह मिले हैं. तो आखिर है ज्ञानवापी मस्जिद का सच, क्या सच में वहां शिवलिंग है या महज एक फव्वारा. बाकी मस्जिदों का हाल जानने के लिए आजतक के रिपोर्टर पहुंचे लखनऊ के बड़ा इमाम बाड़ा स्थ‍ित असाफी मस्ज‍िद, जहां 200 साल पुराना फव्वारा मौजूद है. लेकि‍न ये फव्वारा कैसे करता था काम, ये जानने के ल‍िए देखिए आजतक संवाददाता की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement