CM Yogi Oath Ceremony Live: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज शाम 4 बजे योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ दो डिप्टी सीएम समेत 52 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया. केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री, 12 राज्यों के सीएम समेत करीब दो सौ वीआईपी इस शपथ ग्रहण के साक्षी बने. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह से पहले लखनऊ शहर जोश के रंग में रंगा है. लोक कलाकार रंगारंग प्रस्तुति दे रहे हैं तो बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश भी देखने लायक है.
Yogi Adityanath took oath as Chief Minister at 4 pm today at Lucknow's Ekana Stadium. 52 ministers including two deputy CMs also took oath with him. Keshav Prasad Maurya and Brajesh Pathak have been made deputy CMs.