उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर कोतवाली क्षेत्र के गांव झड़ीना के जंगल से एक नीलगाय शीशा तोड़ती हुई कार के अंदर जा घुसी. शीशे में फंसने के बाद नीलगाय ने तड़प-तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना में कार चालक को मामूली चोट आईं है. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की सहायता से बड़ी मुश्किल से नीलगाय को बाहर निकाला.
बुधवार की शाम मेरठ के गांव असीलपुर निवासी फुरकान अहमद कार से अपने गांव लौट रहा था. जब वो मध्य गंगा नहर पटरी पर झड़ीना गांव के पास पहुंचा तो अचानक तेज रफ्तार से आई नीलगाय की कार से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज हुई कि आगे का शीशा टूट गया और नीलगाय कार में घुस गई. हादसा होने पर काफी लोग मौके पर जमा हो गए. घायल कार चालक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. इस दौरान नील गाय ने दम तोड़ दिया.
कार में काफी देर नीलगाय फंसी रही
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया. इस हादसे को देखकर ऐसा लग रहा है कि नीलगाय सड़क पार करना चाह रही थी तभी अचानक कार उसके सामने आ गई. कार में नीलगाय काफी देर तक फंसी रही. स्थानीय लोगों ने कुछ कोशिश जरूर की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी.
हादसे में नीलगाय का काफी खून बह गया
वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय पर मदद मिल गई होती तो नीलगया को बचाया जा सकता था. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नीलगाय बुरी तरह से फंसी हुई थी. हादसे में चोट लगने की वजह से वो खून से लथपथ हो गई. जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें