बिहार के खेती वाले इलाको में नीलगायों ने किसानों को परशान कर रखा है लेकिन एक दिन पहले नीलगाय ऐसे हादसे में घिरी कि लोगों की जान पर बन आई. दरअसल हाईवे पर गाडी और नीलगाय में ऐसी टक्कर हुई कि जीप का अगला हिस्सा पिचक गया - दो लोग घायल हो गए और नीलगाय अंदर जा फंसी.