scorecardresearch
 

झारखंड: तीस फीट गहरे कुएं में गिरी नीलगाय, ग्रामीणों ने रस्सी के जरिए निकाला

मामला गढ़वा जिले के डुमरसोता गांव का है. जहां जंगल से भटक कर एक नीलगाय, गांव के कुएं में आधी रात को आकर गिर गई. वन विभाग की टीम के सामने ही ग्रामीणों ने एक रस्सी के सहारे 30 फीट गहरे कुएं से नीलगाय को निकाल लिया.

Advertisement
X
नीलगाय को ग्रामीणों ने निकाल लिया
नीलगाय को ग्रामीणों ने निकाल लिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जंगल से भटककर गांव के कुएं में गिर गई नीलगाय
  • तीस फीट गहरे कुएं में से ग्रामीणों ने निकाला
  • वन विभाग से मदद न मिलने का आरोप

झारखंड के गढ़वा जिले में एक नीलगाय कुएं में गिर गई. जिसे वन विभाग और पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला है. मामला गढ़वा जिले के डुमरसोता गांव का है. जहां जंगल से भटक कर एक नीलगाय, गांव के कुएं में आधी रात को आकर गिर गई. जैसे ही इस बात की सूचना ग्रामवासियों को लगी तो उन्होंने वन विभाग की टीम और पुलिस को इस मामले के बारे में सूचित कर दिया. वन विभाग की टीम के सामने ही ग्रामीणों ने एक रस्सी के सहारे 30 फीट गहरे कुएं से नीलगाय को निकाल लिया.

नीलगाय को निकालते ग्रामीण
नीलगाय को निकालते ग्रामीण

कांडी प्रखंड क्षेत्र के डुमरसोता गांव में एक नीलगाय, कुएं में गिर कर घायल हो गई. सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो आनन-फानन में डीजल पंप लगाकर, कुएं से पानी को कम किया. इधर युवा समाजसेवी शशांक शेखर द्वारा हरिहरपुर ओपी पुलिस एवं उत्तरी वन प्रमंडल के भवनाथपुर रेंजर को इसकी सूचना दी गई.

कोस्ट गार्ड को मिली नई ताकत, मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाला 'सजग' आज होगा बेड़े में शामिल

मौके पर पहुंची हरिहरपुर ओपी पुलिस एवं वन विभाग की टीम के समक्ष ग्रामीणों द्वारा नीलगाय को बाहर निकाला गया. हल्की चोट के बावजूद नीलगाय स्वस्थ थी, इस वजह से उसे वहीं से मुक्त कर दिया गया.

इधर नाराजगी व्यक्त करते हुए युवा समाजसेवी शशांक शेखर ने कहा कि कुएं में गिरी नीलगाय को निकालने में वन विभाग की टीम ने कोई सहयोग नहीं किया. और ना ही काफी मेहनत कर नीलगाय को बाहर निकालने वाले ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया. (इनपुट- गढ़वा से चंदन कश्य)


Advertisement
Advertisement