एक ओर दुनिया चांद तारों पर पहुंचने की कोशिश कर रही है, वहीं आज भी हमारे देश में कई लड़कियां दहेज के लिए मार दी जाती हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के इंचौली गांव का है, जहां एक विवाहिता की ससुराल वालों ने उसके पिता के सामने ही कथित रुप से फांसी लगाकर हत्या कर दी.
पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इंचौली थाना प्रभारी तेज सिंह यादव ने सोमवार को मृतका के पिता राजकुमार जाटव की तहरीर के आधार पर बताया कि विवाह के कुछ वक्त बाद से ही विनोद और उसके परिवार वाले कम दहेज को लेकर संगीता का शारारिक एवं मानसिक उत्पीड़न करने लगे थे.
संगीता (30 साल) की शादी करीब दस साल पहले विनोद से हुई थी. दोनों के दो बच्चे मुरली (7 साल) और अर्चित (5 साल) हैं.
राजकुमार जाटव का आरोप है कि रविवार दोपहर विनोद ने उसे फोन पर संगीता की हत्या की धमकी दी. इस बात से परेशान होकर वह बेटी की ससुराल इंचौली पहुंचें. यहां ससुराल वालों ने राजकुमार जाटव के सामने ही संगीता को पीटते-पीटते फांसी लगाकर मार डाला.
इंचौली थाना प्रभारी के अनुसार संगीता के पिता की तहरीर पर उसके ससुर रमेशचंद्र, सास विमला देवी, पति विनोद, ननद हेमद और चचिया ससुर चमन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी घर से फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
-इनपुट भाषा से