महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बिहार के दरभंगा में मानवता को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरभंगा में एक महिला के ससुराल वालों ने दहेज के लिए महिला को तीन साल तक बाथरुम में बंद करके प्रताड़ित किया. ससुराल वालों की ओर से लंबे वक्त से महिला को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सोमवार रात को महिला को ससुराल वालों की कैद से आजाद करवाया. पुलिस ने बताया कि महिला को जब बचाया गया, तब महिला के कपड़े फटे, बाल उलझे और नाखून बढ़े हुए थे. महिला पुलिस थाने की एसएचओ सीमा कुमारी ने बताया कि महिला सूरज की रोशनी में बहुत मुश्किल से अपनी आंख खोल पाती है. महिला ने एक लंबा वक्त कम जगह में अंधेरे में गुजारा है. महिला ने न ही सिंदूर, बिंदी भी नहीं लगा रखा था.
एसएचओ ने बताया कि दहेज न मिलने और बेटी को जन्म देने की वजह से महिला के साथ ऐसा व्यवहार किया गया. ससुराल वाले महिला को उसकी तीन साल की बच्ची से भी नहीं मिलने देते थे. महिला के परिवार ने जब बेटी से मिलने की इच्छा जताई तो ससुराल वालों ने उन्हें महिला से मिलने नहीं दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला के पिता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस ने महिला को ससुराल वालों की कैद से आजाद कराया.