लखनऊ कैंट के सीओ को धमकी देने के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वाति सिंह को तलब किया है. सीओ को धमकाने के मामले में सीएम योगी ने मंत्री स्वाति सिंह को 5 कालिदास पर तलब किया है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट भी मांगी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह लखनऊ कैंट की सीओ को धमकाती हुई सुनाई दे रही हैं. ऑडियो वायरल होने पर सीएम योगी ने स्वाति सिंह को फटकार लगाई. साथ ही मंत्री के व्यवहार पर नाराजगी भी जताई.
वायरल ऑडियो में स्वाति सिंह, सीओ पर एक महशूर बिल्डर के खिलाफ एफआईआर की जांच की वजह से गुस्से में थीं. ऑडियो में स्वाति सिंह मामले की बात आगे तक नहीं जाने और बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का दबाब बना रही हैं. ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिहं हमेशा चर्चा में रहती हैं. स्वाति सिंह ने बीजेपी के टिकट से लखनऊ के सरोजनी नगर से विधानसभा चुनाव जीता था. वे अभी उत्तर प्रदेश सरकार में महिला व बाल विकास राज्यमंत्री हैं.
बहरहाल, इस मामले में प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने इस केस में संज्ञान लिया है. लखनऊ एसएसपी को इसकी जांच सौंपी गई है. जो भी मामला होगा, वो सामने आएगा.
उत्तर प्रदेश में अभी चंद रोज पहले सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का एक पत्र भी वायरल होने के बाद चर्चा में है. इस पत्र में केशव प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री के अधीन एलडीए विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसकी जांच अभी मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद की जा रही है. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि मंत्री स्वाति सिंह के वायरल वीडियो के बाद एक बार फिर सरकार की किरकिरी हो रही है. कहा यह भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले को लेकर बेहद सख्त है और जांच के बाद सीओ कैंट बीनू सिंह और स्वाति सिंह के खिलाफ भी कार्यवाही हो सकती है.