scorecardresearch
 

चचेरे भाई की रैली में मोदी पर बरसे अखिलेश

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को फिरोजाबाद में बीजेपी के पीएम पद के कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. अखिलेश यादव ने कहा कि एक पार्टी के पीएम उम्मीदवार अपने प्रचार में कह रहे हैं कि उन्होंने यूपी को शेर दिए हैं. लेकिन अपनी बेईमानी छिपा रहे हैं क्योंकि दस शेर के बदले उन्होंने सिर्फ 6 शेर दिए. शेरों के बदले में हमसे लकड़बग्घे लिए.

Advertisement
X
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को फिरोजाबाद में बीजेपी के पीएम पद के कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. अखिलेश यादव ने कहा कि एक पार्टी के पीएम उम्मीदवार अपने प्रचार में कह रहे हैं कि उन्होंने यूपी को शेर दिए हैं, लेकिन अपनी बेईमानी छिपा रहे हैं क्योंकि दस शेर के बदले उन्होंने सिर्फ 6 शेर दिए. शेरों के बदले में हमसे लकड़बग्घे लिए.

हेलीपैड पर सांड घुसने के मुद्दे पर यूपी के सीएम ने कहा, 'वे कहते है कि सांड सिक्योरिटी में कैसे आ गया, जबकि सिक्योरिटी तो चुनाव आयोग की थी.' यूपी के मुख्यमंत्री फिरोजाबाद में सपा उम्मीदवार और अपने चचेरे भाई की रैली को संबोधित कर रहे थे.

चुनी हुई उत्तर प्रदेश की सरकार को गिराने के बारे में अखिलेश ने कहा कि यूपी में लोकतांत्रिक सरकार है और लोकतांत्रिक तरीके से काम कर रही है. फिर भी सरकार को गिराने की धमकी देंगे तो जनता ही इनको जवाब देगी.

उन्होंने कहा कि सरकार गिराने का दावा करने वाले कहते है कि विधायक हमारे संपर्क में है. इस बात की जांच होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement