scorecardresearch
 

मोदी नहीं सबसे ज्यादा वक्त केजरीवाल दिखे समाचार चैनलों पर!

अरविंद केजरीवाल भले ही मीडिया पर ये आरोप लगाते हैं कि दबाव में सिर्फ नरेंद्र मोदी को ही टीवी पर दिखाया जाता है पर हकीकत कुछ और ही है. एक अध्ययन के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल समाचार चैनलों पर प्राइम टाइम में सर्वाधिक छाए रहे, जबकि बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के राहुल गांधी इस मामले में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल भले ही मीडिया पर ये आरोप लगाते हैं कि दबाव में सिर्फ नरेंद्र मोदी को ही टीवी पर दिखाया जाता है पर हकीकत कुछ और ही है. एक अध्ययन के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल समाचार चैनलों पर प्राइम टाइम में सर्वाधिक छाए रहे, जबकि बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के राहुल गांधी इस मामले में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

सीएमएस मीडिया लैब द्वारा पांच समाचार चैनलों का अध्ययन किया गया. अध्ययन के अनुसार, एक से 15 मार्च के बीच प्राइम टाइम (शाम आठ बजे से 10 बजे तक) में केजरीवाल से संबधित खबरें कुल 429 मिनट दिखाई गईं, जो प्राइम टाइम का 28.19 फीसदी रहा. इसी अवधि में नरेंद्र मोदी से संबंधित खबरें 356 मिनट दिखाई गईं, जो कुल प्राइम टाइम का 23.98 फीसदी रहा.

वहीं, कांग्रेस के राहुल गांधी से संबंधित खबरों में 72 मिनट का समय दिया गया, जो कुल प्राइम टाइम का 4.76 प्रतिशत रहा. अध्ययन में आज तक, एबीपी न्यूज, जी न्यूज, एनडीटीवी 24*7 और सीएनएन-आईबीएन को शामिल किया गया.

सीएमएस मीडिया लैब ने कहा, 'राहुल को केजरीवाल से छह गुना कम और मोदी से पांच गुना कम समय दिखाया गया. अध्ययन से लोकसभा चुनाव-2014 को लेकर कही जा रही बात की मीडिया मोदीमय हो चुका है, गलत साबित होती है, क्योंकि इस मामले में केजरीवाल सबसे आगे हैं.

Advertisement

हालांकि, राजनीतिक दलों की बात करें तो सर्वाधिक कवरेज बीजेपी को दिया गया है, जबकि दूसरे स्थान पर आम और तीसरे स्थान पर कांग्रेस है.

Advertisement
Advertisement