समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज्य में दूसरे चरण के मतदान से पूर्व गुरुवार को जनसभाएं करेंगे.
मुलायम अमरोहा और मुरादाबाद में चुनावी रैलियां करेंगे. इसके बाद अगले दिन वह बदायूं में और शनिवार को लखीमपुर खीरी में चुनावी जनसभाएं करेंगे.
वहीं अखिलेश गुरुवार को शाहजहांपुर और रामपुर में चुनावी रैलियां करेंगे. वह अगले दिन शुक्रवार को लखीमपुर खीरी और शनिवार को रामपुर में जनसभा करेंगे.
उत्तर प्रदेश में द्वितीय चरण का मतदान 17 अप्रैल को कराया जाएगा.